उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिए। श्री मेहता ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, तथा अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा की गई। साथ ही संपर्क पोर्टल पर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में हीट वैव प्रबंधन पर भी चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।