GMCH STORIES

राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निर्देशक श्री रमेश सांखला के साथ यूसीसीआई में परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन

( Read 1302 Times)

23 Apr 25
Share |
Print This Page

राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निर्देशक श्री रमेश सांखला के साथ यूसीसीआई में परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन

उदयपुर |  “राजस्थान वित्त निगम द्वारा नई ऋण योजनाएं जारी करने के साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव किया गया है। हमारा यह प्रयास है कि अपनी औद्योगिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिये उद्यमी निगम की ऋण योजनाओं का लाभ उठावें। उपरोक्त विचार श्री रमेश सांखला ने यूसीसीआई में व्यक्त किये। उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा राजस्थान वित्त निगम के संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई भवन में राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निर्देशक श्री रमेश सांखला के साथ एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निर्देशक श्री रमेश सांखला ने कार्यक्रम में उपस्थित यूसीसीआई के सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि अर्थव्यवस्था को संतुलित रखने हेतु सरकार की यह मंशा है कि राजस्थान वित्त निगम की ऋण योजनाओं को लाभ हानि के उद्देश्य से दूर रखकर भी जारी रखा जाये। श्री सांखला ने स्वीकार किया कि उच्च स्तर पर यह मंथन होना चाहिये कि सिंगल विण्डो प्रणाली को कैसे लागू किया जाये। उद्यमियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर व्यावसायिक समस्याएं दूर करनी होंगी। बैठक के आरम्भ में अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश सांखला का यूसीसीआई में स्वागत करते हुए राजस्थान वित्त निगम के माध्यम से उद्यमियों एवं व्यवसायियों के हित में सरल ऋण योजनाएं मुहैया करवाये जाने का सुझाव दिया। श्री लूणावत ने सुझाव दिया कि जब तक नई इण्डस्ट्री उत्पादन आरम्भ नहीं कर दे, तब तक लोन री-पेमेन्ट सिस्टम शुरु नहीं किया जाए। रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया एवं वर्तमान बाजार के अनुरुप ब्याज दर में लगातार गिरावट को देखते हुए राजस्थान वित्त निगम को भी कम ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध करवाना चाहिये। राजस्थान वित्त निगम, उदयपुर एवं आबू रोड की शाखा प्रबन्धक श्रीमति दामिनी गर्ग ने आर.एफ.सी. की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने आर.एफ.सी. की कार्यप्रणाली में सुधार किये जाने, लोन री-पेमेन्ट की प्रक्रिया को सरल बनाने, सिंगल विण्डो क्लीयरेन्स सिस्टम लागू करने आदि के सम्बन्ध में सुझाव दिये। कार्यक्रम में श्री हनवन्त सिंह, श्री जितेन्द्र मेहता, श्री मान विजय सिंह, श्री महावीर जैन, श्री अरविन्द अग्रवाल आदि यूसीसीआई सदस्यों एवं कलडवास चेम्बर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधियों ने आर.एफ.सी. को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं आर.एफ.सी. द्वारा ऋण पर ब्याज दर कम किये जाने का आग्रह किया । कार्यक्रम के दौरान राजस्थान वित्त निगम की उदयपुर शाखा के उप-प्रबंधक श्री एन.के. जैन ने उद्यमियांे की वित्तीय ऋण संबंधी शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के अन्त में उपाध्यक्ष श्री प्रतीक हिंगड ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like