GMCH STORIES

अपनों से अपनी बात कार्यक्रम संपन्न

( Read 633 Times)

23 Apr 25
Share |
Print This Page

अपनों से अपनी बात कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने ‘अपनों से अपनी बात’ त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए दिव्यांगजन एवं उनके परिजनों से संवाद करते हुए कहा कि जब व्यक्ति अपनी कमजोरी को ताकत बना लेता है, तो उसके लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रह जाता।

उन्होंने कहा कि शारीरिक अक्षमता के बावजूद ईश्वर ने हर व्यक्ति को कोई विशेष प्रतिभा दी होती है, जिसे पहचानकर और निखारकर सफलता हासिल की जा सकती है। कई दिव्यांगजन आज समाज में प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। जीवन को बचपन, युवा और वृद्धावस्था के तीन घंटे के प्रश्नपत्र की तरह समझकर, आत्मबल, आत्मसम्मान और संकल्पशक्ति के साथ हल करना चाहिए।

प्रशांत अग्रवाल ने यह भी कहा कि विनम्रता ही मनुष्यता की पहचान है, जबकि घमंड मृत आत्मा की निशानी होता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विद्या, शक्ति और धन का उपयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण में करें, न कि अहंकार में।

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों ने अपने जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों की कहानियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे दुर्घटनाओं ने उन्हें तोड़ दिया था, लेकिन प्रभु स्मरण और आत्मबल ने उन्हें फिर से जीने की राह दिखाई।

इस विशेष कार्यक्रम का प्रसारण संस्कार चैनल के माध्यम से देशभर में किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like