(mohsina bano)
उदयपुर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया समन्वयक अभय दुबे के उदयपुर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने होटल कजरी आरटीडीसी, शास्त्री सर्कल, उदयपुर पर उन्हें मेवाड़ी पगड़ी और तिरंगा उपरना पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संदीप राजपुरोहित, शिवशंकर मेनारिया, पंकज पालीवाल, संजय मंदवानी, कृपाशंकर मिश्रा, दिपेश कुमावत, अशोक तंबोली, और छत्रु देवासी उपस्थित थे।