प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मोती मंगरी स्कीम द्वारा पूर्व प्रशासिका दादी रतनमोहिनी के देहावसान पर सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे उदयपुर संभाग के सभी ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र के भाई बहनो ने आकर दादी को पुष्प अर्पित किए । उदयपुर संभाग प्रभारी ब्रह्माकुमारी रीता दीदी ने आए हुए सभी भाई बहनों को दादी के जीवन की झलकियां दिखाई ओर उनके गुणों ओर त्याग को जीवन में धारण करने की शिक्षा दी। गीत गाकर भाई बहनों ने दादी के जीवन के त्याग और तपस्या को याद किया।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने राजयोगिनी रतन मोहिनी का जीवन वृत प्रस्तुत करते हुए बताया कि 25 मार्च 1925 को हैदराबाद सिंध (पाकिस्तान) में आपका जन्म हुआ व 13 साल की अल्पायु में ही अपने आध्यात्मिक सेवाओं में अपना जीवन समर्पित करने का निर्णय ले लिया था | उनके निधन पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी धर्मगुरुओ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दादी राजयोगिनी रतन मोहिनी को प्रकाश, ज्ञान व करुणा की प्रतिमूर्ति बताया | वह उन सभी लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी जो शांति चाहते हैं व हमारे समाज को बेहतर बनाना चाहते हैं |