GMCH STORIES

खान्जीपीर मदरसे में कैरियर गाइडेंस और जॉब प्लेसमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन

( Read 1460 Times)

21 Apr 25
Share |
Print This Page

खान्जीपीर मदरसे में कैरियर गाइडेंस और जॉब प्लेसमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन


उदयपुर।मस्जिद मदरसा कमेटी, मस्जिद कुतुब ए आलम, खान्जीपीर की जानिब से तीसरा कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा, करियर और रोजगार के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था।

कार्यक्रम संयोजक तनवीर चिश्ती ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेसिफिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के न्यूरो विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अतुलाभ वाजपेयी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कैरियर में सफलता पाने के लिए सही दिशा, कड़ी मेहनत और लगन आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आसिफ छीपा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में लायक अली खान, लुकमान अहमद, डॉ. वसीम खान, बशारत अली, पार्षद राशिद खान, डॉ. मंसूर अल्वी, डॉ. जुबेर, फिरदोस खान और प्रोफेसर फरहत खान की उपस्थिति रही।

कमेटी के सदर कलीम खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा स्क्रीन पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया।

मार्गदर्शन देने वाले विशेषज्ञों में शामिल थे:

जिग्नेश चौधरी – सिविल सर्विसेज (RAS, IAS) इरशाद अली – प्रिंसिपल, पॉलिटेक्निक कॉलेज ,प्रो. नदीम चिश्ती – साइंस फैकल्टी, डॉ. शाहनवाज – केमिस्ट्री एक्सपर्ट, अविनाश जैन – कॉमर्स एक्सपर्ट, रियाज़ अहमद – प्रतियोगी परीक्षाओं के एक्सपर्ट,डॉ. अज़ब – नीट एक्सपर्ट, डॉ. शाहिद – उर्दू विषय के विशेषज्ञ ने गाइड किया |

इसके अलावा नेशनल ओपन स्कूल से अब्दुल हसीब और स्टेट ओपन स्कूल से योगेंद्र सिंह भाटी ने उन विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया, जो 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं।

जॉब प्लेसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों के रिज्यूमे एकत्रित किए और इंटरव्यू के लिए चयन भी किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिराज अहमद, जावेद खान, ईरशाद मंसूरी,हाज़िक चिश्ती, महमूद साहब, सैयद लियाकत अली, शब्बीर हुसैन, शेखु भाई, इकबाल भंडारी सहित समस्त कमेटी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह जानकारी पूर्व पार्षद फिरोज अहमद शेख ने दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like