बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के के चंद्रवंशी ने बताया कि 19 अप्रैल को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि खेरोदा थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को एक मासूम का बाल विवाह होने वाला है। इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य को निर्देशित करते हुए टीम गठित की गई। टीम खेरोदा थाना के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण लाल मय जाप्ता के अमरपुरा खालसा में नाबालिग के घर पहुंची।
वहां बालिका के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बाल विवाह से इनकार किया, लेकिन घर की परिस्थितियों और बातचीत से टीम को बाल विवाह का अंदेशा हुआ। इसके बाद परिजनों को पाबंद किया गया और बालिका के बालिग होने तक विवाह न कराने की हिदायत दी गई।
श्री चंद्रवंशी ने बताया कि जिले में बाल विवाह पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति या स्वयं पीड़ित बालिका चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, और शिकायतकर्ता का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा।