(mohsina banO)
उदयपुर। जिला प्रशासन, बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बहनों की शादी रुकवाई।
ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के गांव भीमल चारणान में रविवार रात दो नाबालिग बहनों की शादी की तैयारी थी। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा को सूचना मिलने पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक केके चंद्रवंशी को सूचित किया और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती यशोदा पणीया, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य, डबोक थाने से बीट कॉन्स्टेबल ललित मीणा और अन्य टीम सदस्य मौके पर पहुंचे। टीम ने माता-पिता और अन्य परिजनों से शपथ पत्र लिया कि जब तक दोनों बहनों की उम्र 18 वर्ष नहीं होगी, तब तक विवाह नहीं कराया जाएगा।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक केके चंद्रवंशी ने बताया कि दोनों बालिकाओं की उम्र 15 और 17 वर्ष थी, और लड़के भी नाबालिग थे। विवाह को फिलहाल रुकवा दिया गया है और इसकी निगरानी की जाएगी।