(mohsina bano)
उदयपुर। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर ने बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए पशुपालकों के लिए लिफलेट प्रकाशित कर वितरण किया। इन लिफलेट्स में पशुधन को गर्मी से बचाने के उपाय, हीट स्ट्रोक और सन-स्ट्रोक से बचाव, चारा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता, और गर्मी में होने वाले पशु रोगों की जानकारी दी गई है।
संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने सभी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी में पशुधन की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने चेटक चौराहे पर लिफलेट वितरण कर आमजन को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में डॉ. पदमा मील, डॉ. ओमप्रकाश साहू, पन्नालाल शर्मा, अनुराधा सोनी, हिम्मतसिंह डुलावत सहित अन्य उपस्थित रहे।