(mohsina bano)
उदयपुर।
नवकार इंटरनेशनल संस्थान के तत्वावधान में “जल है तो कल है” थीम पर जल संरक्षण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर से आमंत्रित पर्यावरणविद् डॉ. पी.सी. जैन ने छात्रों को जल के महत्व, संरक्षण के उपाय और भविष्य में संभावित जल संकट पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में उन्होंने अपने प्रभावशाली उद्बोधन और एक नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को जल बचाने का संकल्प दिलाया।
संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को जल संरक्षण से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी भी दी गई ताकि वे अपने घर-परिवार व समाज में जागरूकता फैला सकें।