उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि की ओर से आज रोटरी प्रान्त 3056 की प्रान्तपाल रोटे. राखी गुप्ता की क्लब की अधिकारिक यात्रा एनआईसीसी परिसर में आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रान्तपाल राखी गुप्ता ने कहा कि प्रान्त में 87 रोटरी क्लब सेवा कार्यो में लगे हुए है। क्लब ने इस वर्ष जो सेवा कार्य किये वे सराहनीय है। महिला सशक्तिकरण के तहत क्लब ने वमून ड्राईविंग कोर्स प्रारम्भ किया,जिससे अनेक महिलायें लाभान्वित हो रही है। शेष कार्यकाल में क्लब द्वारा और भी विशेष कार्य किये जायेंगे।
क्लब संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि उपरोक्त कार्यो के अलावा क्लब बावड़ी सफाई, सिकिल डेवलपमेंट जिसमें महिलाओं को स्कूटी सीखाना है। जिसमें 100 से ज्यादा महिलाआंे को गाड़ी सीखानें के क्रम में वर्लिन कोर ने 10 से ज्यादा महिला को स्पॉन्सर किया है। वही अभी गुलाब बाग बावड़ी, अंबा माता बावड़ी, 4 बावाड़ी को अभी तक सफाई कराई गई, वहीं अगले कुछ दिनों में तोरण बावड़ी की सफाई करने का निर्णय लिया है। क्लब पदाधिकारी विप्लव जैन ने कहा कि क्लब ने आगामी 2 वर्षो में सामाजिक सरोकार के अनेक कार्यक्रम करने का हाथ में लिया है। बालिकाओं को स्कूटी सिखानें का लक्ष्य हाथ में लिया है। रोटरी क्लब दृष्टि भीषण गर्मी ने पशु पक्षियों को पेयजल की होने वाली परेशानियों को देखते हुए इन दिनों शहर में रोटरी क्लब दृष्टि, गर्मी में प्रोजेक्ट प्यास बुझाओ में परिंडे और पानी की टंकी का निःशुल्क वितरण अगले 3 माह तक किया जाएगा।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॉ.दृष्टि छाबड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्लब ने अनेक स्थानों पर पौधरोपण कर शहर को ग्रीन करने का कार्य किया। अंत में सचिव ने आभार ज्ञापित किया।