उदयपूर। हर महिला का एक सपना होता है कि वह हमेशा सुन्दर दिखें,इसके लिये शहर में शीघ््रा ही औरा बेला क्लिनिक खुलेगा जो महिलाओं को सौंदर्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये जहंा उनका उपचार किया जायेगा वहीं उन्हें उचित परामर्श भी दिया जायेगा।
औरा बेला की निदेशक करीना बजाज ने बताया कि इस सन्दर्भ में आज वॉट ए रूम में नामक स्थान पर आयोजित दो दिवसीय सौंदर्य परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सौंदर्यशास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आशिमा श्रीवास्तव द्वारा करीब 50 महिलाओं को सौंदर्य एवं त्वचा संबधी समस्याओं व समाधान की जानकारी दी गई।
डॉ. आशिमा श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पूर्व जयपुर व भोपाल में इस प्रकार के क्लिनिक सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे है व अब उदयपुर में खोला जा रहा है। महिलाओं में रंजकता व झुर्रिया संबंधी समस्यांए अधिक देखनें को मिलती है। 40 से 45 वर्ष की महिलाओं में रंजकता संबंधी समस्याएं अधिक देखनंे को मिल रही है। मीनोपाज में आने वाली महिलाअें में ये समस्याएं अधिक देखनंे को मिलती है।
डॉ. अंजू गिरी ने बताया कि 40 वर्ष के बाद महिलाओं में आने वाले हारमोनल बदलाव की समस्याओं से जूझने वाली महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। इससे निपटने के लिये कार्यशाला में उपयोगी सुझाव दिये गये।