”उदयपुर नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार दिया है।
शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में न तो कोई धन का लेन-देन हुआ है, न ही कोई अचल संपत्ति का हस्तांतरण। इसके बावजूद इसे मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक मामले के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस तरह के मामलों को हवा देकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है। शर्मा ने कहा, “नेशनल हेराल्ड जैसे पुराने मामलों को जानबूझकर उछाला जा रहा है ताकि सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाया जा सके।”
यंग इंडिया कम्पनी की वैधता पर जोर देते हुए, शर्मा ने स्पष्ट किया कि एजेएल कम्पनी को बचाने के लिए यंग इंडिया का गठन पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया था। इसमें किसी प्रकार की अवैधता नहीं थी।
शर्मा ने यह भी कहा कि बिना किसी धन के हस्तांतरण या संपत्ति सौंपे मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप दुर्भाग्यपूर्ण और तथ्यहीन है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक हथकंडा बताया जो केवल कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाने के उद्देश्य से अपनाया गया है।