उदयपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह बुधवार रात बीएसएफ के विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनकी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया।
श्री शाह नीमच, मध्यप्रदेश में आयोजित सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद डबोक पहुंचे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उपुराणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाग पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान राज्य मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोषी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री शाह के साथ सीआरपीएफ के एडीजी राजेश कुमार, आईजी डॉ. अर्चना शिवहरे, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, और जिला कलेक्टर नमित मेहता भी मौजूद थे।
इसके बाद श्री शाह सड़क मार्ग से नीमच के लिए रवाना हुए और गुरुवार को माउंट आबू, सिरोही जाएंगे।
#AmitShah #Udaipur #HomeMinister #UdaipurVisit #ProudWelcome #GovernmentLeaders #PoliticalVisit #RajastanNews #BJP #PublicEvents