उदयपुर । विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र उदयपुर द्वारा बुधवार को गांव ठाड़ी वेरी और गांव नाल ननामा में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान गृह विज्ञान की विशेषज्ञ डॉ. सीमा डांगी ने महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को दैनिक आहार में सुपोषण को शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रत्येक गांव की 9-9 महिलाओं और एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को पोषण वाटिका लगाने के लिए सब्जी किट वितरित किए गए, जिनमें 10 प्रकार की सब्जियों के बीज शामिल थे। कृषि प्रसार विशेषज्ञ डॉ. जीवन राम जाट ने पोषण वाटिका लगाने के लिए उचित क्षेत्रफल के बारे में जानकारी दी। इस आयोजन में कुल 30 महिलाओं ने भाग लिया।