उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी बुधवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और विविध स्थलों पर श्रद्धांजलि व शिष्टाचार भेंट की।
वे सुबह डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे सर्किट हाउस गए। इसके बाद वे सिटी पैलेस स्थित शंभुनिवास पहुंचे और स्व. अरविन्दसिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ व अन्य परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि मेवाड़ राजपरिवार का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
इसके पश्चात वे गीतांजलि अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा के पिता व पूर्व केबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा की कुशलक्षेम जानी।
श्री देवनानी ने पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री के भाई नारायणलाल शर्मा के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।
दोपहर में उन्होंने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की और दोनों राज्यों के प्रशासनिक व राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।