(mohsina bano)
उदयपुर। श्री स्वामी चतुर्भुज धाम, इंद्रप्रस्थ हरिदास जी की मगरी में आयोजित चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की पूर्ण सफलता के उपलक्ष्य में हनुमान जी को ऊपरना ओढ़ाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर रत्न से सम्मानित डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा द्वारा 108 इंच की भव्य हनुमान चालीसा का सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया, जो उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही उन्होंने एक ऐसी सूक्ष्म पुस्तिका भी प्रदर्शित की, जो नाखून से भी छोटी है, और जिसके भीतर 108 बार 'राम नाम', बजरंग बाण और हनुमान अष्टक अंकित हैं।
इस अनूठी सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन महान इंद्रदेव दास जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा को ऊपरना ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री गोविंदलाल ओड को भी विशेष स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।