उदयपुर, 14 अप्रैल।
केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री श्री गिरिराज सिंह मंगलवार को उदयपुर आकर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मंगलवार सुबह 11:10 बजे डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे। भीलवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे शाम 7 बजे डबोक एयरपोर्ट लौटेंगे और रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।