उदयपुर। राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने दो दिवसीय उदयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
सोमवार को उन्होंने कोर्ट चौराहे पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और कहा कि भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर का योगदान ऐतिहासिक है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक न्याय के प्रावधानों ने वंचित वर्गों को मुख्य धारा में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और राजस्थान राज्य सरकार बाबा साहेब की इस सामाजिक न्याय की अवधारणा को मूर्त रूप देने के प्रयासों में जुटी हैं।
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, गजपालसिंह, पारस सिंघवी और जिनेंद्र शास्त्री उपस्थित थे।
इसके बाद, श्री नागर ने गीतांजलि अस्पताल में पूर्व केबिनेट मंत्री श्री नंदलाल मीणा से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया से भी शिष्टाचार भेंट की।
श्री नागर 15 अप्रैल को जिला परिषद सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं और समर प्लान की समीक्षा की जाएगी।