GMCH STORIES

पंाच दिवसीय श्री श्री दत्तात्रेय भगवान मन्दिर, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

( Read 1625 Times)

14 Apr 25
Share |
Print This Page
पंाच दिवसीय श्री श्री दत्तात्रेय भगवान मन्दिर, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

उदयपुर। श्री नांदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण एवं विकास समिति द्वारा नाई गांव स्थित नंादेश्वर महादेव मंदिर में पंाच दिवसीय श्री श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुण्डीय महायज्ञ का सोमवार को 3100 कलश एवं शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।
समिति के भवानीशंकर पुजारी ने बताया कि तीन विभिन्न स्थानों से आज प्रातः एक साथ निकली 3100 कलश लिये महिलायें शोभायात्रा के रूप में नादेंश्वर महादेव में संगम के रूप में एक साथ पंहुची। भवानीशंकर पुजारी,ओम टंाक,चन्द्रशेखर आमेटा,ओमशिव नागदा,पूर्व सरपंच बाबूलाल गमेती, चोकड़िया निवासी वेलाराम गमेती एंव समस्त टीम ने इसे सफल बनानें में पूर्ण सहयोग दिया।
यज्ञ की पूर्णाहुति गीतांजली के निदेशक जे.पीअग्रवाल,विनोद दलाल,बाबूलाल नागौरी, गुणवन्त कोठारी,आचार्य पुष्कर आमेटा,सह आचार्य किशनलाल आमेटा ने 31 जोड़ों के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया। शोभायात्रा में शामिल हुए करीब 12 गांवों के 10 हजार लोगों ने आहुति दी एवं 13 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा 51 घोड़े,8 बग्गी,11 उंट,व तीन बैण्ड व 10 डीजे साउण्ड के साथ भव्यात्मक रूप से निकाली गई। शोभायात्रा में गांव की बहिन-बेटियां भाग लेकर नृत्य करते हुए चल रही थी। आयोजन में रमेश चौधरी,भूपेन्द्र चौधरी,फतहसिंह, जसवन्त चौधरी,रोशन तेली का पूर्ण सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like