उदयपुर। भीषण गर्मी के इस दौर में पक्षियों की सेवा के लिए राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा जगह जगह परिंडे लगाने और आमजन को निशुल्क परिंडा वितरण का अभियान लगातार जारी है।
संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को उदयपुर शहर से करीब 78 किलोमीटर दूर सलूंबर जिले में स्थित खोलड़ी गांव में परिंडे लगाए गए। समाजसेवी गंगाराम शर्मा ने खाखल देव जी मंदिर के पास परिंडा लगाया। उसके बाद संस्थान की टीम ने मंदिर के आसपास और हनुमान मंदिर के सामने परिंडे लगाए। इस दौरान औदिच्य समाज बड़गांव कुटुंब के पूर्व अध्यक्ष पूंजीलाल शर्मा,समाजसेवी युगलकिशोर जोशी, निशा शर्मा, वदामी बाई, गायत्री शर्मा, रेणु व्यास और तृप्ती शर्मा ने भी परिंडे लगाए।
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि स्थानीय धर्म प्रेमियों और दूकानदारों ने परिंडों में नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी ली और विश्वास दिलाया कि जिस मकसद से राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर ने हमारे गांव में परिंडे लगाए है वह मकसद सफल करेंगे।