उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के अग्निशमन विभाग द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ 14 अप्रेल से होगा। इस अवसर पर नगर निगम परिसर में सुबह 10 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा एवं जागरूकता रैली का आयोजन होगा। इसके पूर्व फायर फाइटिंग उपकरणों की प्रदर्शनी और लाइव डेमो भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
दिवंगत फायर फाइटर्स को पुष्पाजंलि, रखेंगे मौन
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि 14 अप्रेल को अग्निशमन सुरक्षा दिवस के साथ अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जनजागरुकता के लिए विशेष अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ होगा। प्रथम दिन 14 अप्रेल को नगर निगम परिसर में जिला कलक्टर नमित मेहता, एडीएम दीपेंद्रसिंह राठौड़, आयुक्त रामप्रकाश, उपायुक्त श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा होगी। इसमें 14 अप्रेल 1944 को मुंबई डॉक यार्ड में अग्नि दुर्घटना के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए अग्निशमन विभाग के 71 बहादुर दमकल कर्मियों सहित अब तक अग्निशमन सेवाओं के दौरान शहादत देने वाले फायर फाइटर्स को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसमें नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों तथा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
पोस्टर का होगा विमोचन, रैली को दिखाएंगे हरी झण्डी
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर सहित अतिथिगण अग्निशमन सेवाओं के लिए जागरूकता को लेकर पोस्टर्स का विमोचन भी करेंगे। इसके अलावा जागरूकता रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी।
ब्रेन्टोस्काय और फायर फाइटिंग का प्रदर्शन रहेगा आकर्षण का केंद्र
श्री चौधरी ने बताया कि आमजन को अग्निशमन की सामान्य तकनीकों और उपकरणों के प्रति जागरूक करने के लिए अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इसमें दमकल टीमें मौके पर ही लोगों को पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रिक आइटम सहित अन्य कारणों से लगने वाली आग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा आग पर काबू पाने के लिए प्रारंभिक उपायों के बारे में जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी देंगी। शहर की बहुमंजिला इमारतों में आग लगने पर उपयोग किए जाने वाले 60 मीटर ब्रेन्टोस्काय एरियर हाइड्रोलिक सिस्टम का भी लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
सप्ताह भर चलेंगी जागरूकता गतिविधियां, समापन 20 को
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन सप्ताह के दरम्यान प्रतिदिन शहर के विभिन्न मॉल्स, होटल्स, कोचिंग संस्थान, औद्योगिक परिसरों में अग्निशमन जागरूकता गतिविधियां और मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी। 20 अप्रेल को समापन समारोह होगा। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।