उदयपुर।श्री नांदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण एवं विकास समिति द्वारा नाई गांव स्थित नांदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंडीय महायज्ञ का समापन सोमवार को कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के साथ होगा।
समिति के भवानीशंकर पुजारी ने बताया कि रविवार को चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 31 यजमानों ने विधिवत आहुतियां दीं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, देहात सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महामंत्री भवानीशंकर पुजारी, अशोक मालवीय, प्रदीप रवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समारोह के तहत रविवार को देव पूजन, हवन, चंडी यज्ञ, मंदिर स्नान, शय्याधिवास एवं मंदिर न्यास की धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न कराई गईं। रात्रि जागरण का आयोजन रात 12 बजे तक चला।
मुख्य आचार्य पुष्कर आमेटा और सह आचार्य किशन आमेटा द्वारा समस्त यज्ञ विधिवत पूर्ण कराए गए। गोगुन्दा, सलूम्बर एवं झाड़ोल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ में सहभागिता की।
रमेश आमेटा, हरिवल्लभ आमेटा एवं गुणवंत कोठारी ने बताया कि सोमवार 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे से नोरा घाटी, चौकड़िया और झलार बावड़ी गाँव नाई से कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। तत्पश्चात कलश स्थापना, ध्वज दंड आरोहण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं अभिजित मुहूर्त में पूर्णाहुति की जाएगी। दोपहर 1 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा। अनुमान है कि इस धार्मिक आयोजन में लगभग 10 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे।