उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी की ओर से लायन प्रान्त 3233ई-2 के संभाग-8 का रिजन चेयरमैन के.वी.रमेश के नेतृत्व में संभागीय अधिवेशन आज एमएलएसयू के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स इन्टरनेशनल के पूर्व निदेशक वी.क.ेलूथरा,विशिष्ठ अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना थे।
समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि लूथरा ने कहा कि मजबूत व मजबूर में मात्र एक शब्द के अंतर से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। स्वार्थी व्यक्ति के साथ मित्रता करने से वह आपको मजबूर और सच्चें एवं अच्छे व्यक्ति से मित्रता करने पर वह आपको मजबूत बना देता है। जीवन में आप जिस पर जो दया करते है वह आपके जीवन में लौट कर आती है। सेवा करने निकलें तो अपने परिवार को प्राथमिकता देवें। समारोह को पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना ने भी संबोधित किया।
समारोह में बोलते हुए संभागीय अध्यक्ष के.वी.रमेश ने कहा कि आपकी उर्जा, लगन एवं सेवा की भावना से किये जाने वाले कार्य को उत्सव बना देता है। सेवा कार्य आपके भविष्य की दिशा को तय करने का अवसर प्रदान करते है। लोक कल्याण के लिये किये जाने वाले कार्य सर्वाधिक महत्व वाले होते है और इसमें लायन्स सबसे आगे है। यदि आप दुनिया बदलाव करना चाहते है तो शुरूआत स्वयं से करनी होगी।
कार्यक्रम में जोन-1 के जोन चेयरमैन जी.क.ेसोमानी,जोन-2 क चेयरमैन गोविन्द सनाढ्य एवं जोन-3 के चेयरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपने-अपने जोन के तहत आने वाले लायन्स क्लबों द्वारा वर्ष पर्यन्त किये जो गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर सोविनियर संपादक प्रमोद चौधरी व राजेश शर्मा ने अतिथियों के हाथांे सोविनियर इन्द्रधनुष का विमोचन कराया।
लायन्स क्लब लेकसिटी की अध्यक्ष अनुभा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस सेमिनार में 12 क्लबों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रारम्भ में पुलिस परिवार के बच्चों ने एक्रो योगा का प्रदर्शन कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ चतुर थे।
कार्यक्रम में विभिन्न लायन्स क्लबों द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो को लेकर उन्हें पुरूस्कृत किया गया। क्लबों द्वारा बैनर प्रजेन्टेशन दिया गया। समारोह में पूर्व लायन्स इन्टरनेशनल निदेशक वी.क.ेलाडिया,पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन अरविन्द शर्मा,अरविन्द चतुर,संजय भण्डारी,पूर्व प्रान्तपाल आर.एल.कुणावत,अनिल नाहर,दीपक हिंगड़, सी.पी.विजयवर्गीय,एस.एन.न्याती,लायन्स क्लब लेकसिटी के सचिव राजेन्द्र चित्तौड़ा, सहित सैकड़ों लायन्स सदस्य मौजूद थे। प्रारम्भ में माला पानगड़िया ने ध्वज वंदना की। कार्यक्रम का संचालन माधुरी शर्मा एवं उमेश मेनारिया ने किया।