GMCH STORIES

पोरवाल सभा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह

( Read 833 Times)

13 Apr 25
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page
पोरवाल सभा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक (चंडीगढ़) गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कोई भी सरकार हो, हमारी मदद के बिना चल नही सकती। संख्या में कम होने के बावजूद जैनियों ने जो अपना दबदबा बना रखा है, उसे जमाये रखना होगा अन्यथा आने वाले समय में संकट के समय कोई बचाने वाला नही होगा। आने वाले समय में पूरी दुनिया को भगवान महावीर के अनेकान्तवाद को मानना होगा। अगर महावीर के सिद्धांतों को कोई मान ले तो युद्ध की बात ही नही हो सकती।
वे ओरबिट रिसोर्ट में आयोजित पोरवाल सभा संस्थान के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन समाज के सब प्रकल्पों के अध्यक्षों को बुलाकर जो एकता अजय पोरवाल ने दिखाई है, वह प्रशंसनीय है। जैन का प्रतिनिधित्व रहना चाहिए, भले ही किसी पार्टी में रहे। 70 में से 16 पार्षद जैन समाज के होते हैं। राजनीति में सेवा करने की इच्छा रखने वाला यहीं से आगे बढ़ सकता है। जैन समाज की बैठकें पांच सितारा होटलों में होती है ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। भामाशाह दोनों हाथों से दान करते थे लेकिन उनके भाई ताराचंद थे जो तलवारबाजी में सिद्धहस्त थे। महावीर ने स्वयं 12 साल तक तपस्या की, कैवल्य ज्ञान प्राप्त किया तब उन्होंने दुनिया को ज्ञान दिया। बच्चों को सिर्फ धन कमाने से नही संस्कार देने होंगे।
मुख्य अतिथि मंदसौर (मध्यप्रदेश) सांसद सुधीर गुप्ता ने युवा प्रकोष्ठ की नव कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम फर्टिलिटी के मामले में 1.2 प्रतिशत पर हैं जबकि देश इस मामले में 2.25 प्रतिशत पर है। सिंगल चाइल्ड की सोच छोड़नी होगी। सिर्फ जैन नही सनातन के साथ जुड़कर काम करना होगा। तलाक शब्द हमारे धर्म के शब्दकोश में है ही नही लेकिन आज ये सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। अपने बच्चों को मिशनरीज स्कूलों में न पढ़ाये। विश्व में जैन शब्द ने इतनी महत्ता हासिल कर ली है कि कहीं भी जैन खाने का मतलब शुद्ध शाकाहारी ही होता है, ये सामने वाले को समझ आता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन ने महिला प्रकोष्ठ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि अजय पोरवाल के निगम में भूखंड घोटाले को लेकर पूर्व सरकार में मामला कटारिया के प्रयासों के बावजूद विधानसभा में उठ नही पाया। भले ही सारी क्रेडिट मुझे मिल गई लेकिन इसके मूल में राज्यपाल कटारिया और अजय पोरवाल हैं, इसे भुलाया नही जा सकता। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ कीर्ति जैन ने भी विचार व्यक्त किये।
विशिष्ट अतिथि दशा हुमड़ समाज के सरंक्षक और समाजसेवी दिनेश खोड़निया ने कहा कि राजनीति में जैन समाज को अगर आगे आना है तो एकजुट होना होगा। पारिवारिक और समाज की एकता की जरूरत है। पैकेज के चक्कर में आकर अपने बच्चे अब सेठ नहीं नौकर होने लग गए हैं। जो बच्चे बाहर गए हैं, वो वापस नही आएंगे।
संस्थान के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय पोरवाल ने विश्वास दिलाया कि नई कार्यकारिणी  हमेशा समाज के लिए तैयार रहेगी। ये सिर्फ एक शपथ ग्रहण नहीं बल्कि नई जिम्मेदारी है।
सकल जैन समाज अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने स्वागत उदबोधन में कहा कि नई कार्यकारिणी ऊर्जावान है और अजय  पोरवाल के कंधों को मजबूत करेंगे।
आरम्भ में मंगलाचरण पोरवाल समाज महिला प्रकोष्ठ की ओर से प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, मेवाड़ी पगड़ी, शॉल ओढ़ाकर, उपरणा और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। आभार संस्थान के महामंत्री राकेश पोरवाल ने व्यक्त किया।
समारोह में अतिथियों ने पोरवाड़ समाज के अध्यक्ष अजय पोरवाल,महामंत्री राकेश पोरवाल,निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत,यशवन्त जैन,ओमप्रकाश करणपुरवाला,सतीश पोरवाल,प्रदीप पोरवाल,दिलीप करणपुरिया,मुख्य संरक्षक डॉ. कीर्ति जैन,संरक्षक प्रफुल्ल करणपुरिया,पुष्पेन्द्र परमार,अशोक कोठारी मुबंई,पोरवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन डामर,मंत्री महिमा कोठारी,मंजू फत्तावत,प्रवीणा पोरवाल,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल,दीपक भोलावत,मुकेश ताकड़िया,मयंक करणपुरिया सहित नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गई।  
इस अवसर पर ओसवाल समाज के अध्यक्ष कुलदीप नाहर, महामंत्री आलोक पगारिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री राजमल जैन,तेरापंथ समाज के अध्यक्ष कमल नाहटा, श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ उदयपुर के महामंत्री हिम्मत बड़ाला, जैन कॉन्फ्रेस से संजय भंडारी, साधू मार्गी जैन श्रावक संग से इन्द्र सिंह मेहता,नरेन्द्र सिंघवी, रिषभ जैन, महावीर युवा  मंच के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, महामंत्री नीरज सिंघवी,उपाध्यक्ष हर्ष मित्र सरुपरिया,राकेश बापना, डॉ अरुण बोर्दिया, दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत,महामंत्री अनिल मेहता सहित समाज के अनेक संगठनों पदाधिकारी मोजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like