उदयपुर | लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा दि 14 अप्रैल 2025 को सायं 3.30 पर सोमानी सभागार, श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली चक्रवर्ती सम्राट अशोक व भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह के लिए आज सम्राट अशोक के पोस्टर का विमोचन किया गया |
संस्थान महासचिव जयकिशन चौबे ने बताया की सोमवार के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर कर्नल एस एस सारंगदेवोत व प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा रहेंगे, अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह राठौड़, व लक्ष्मण सिंह कर्णावत गणमान्य अतिथि होंगे |
संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की चक्रवर्ती सम्राट अशोक को घर घर पहुंचने के लिये 100 पोस्टर मय फ्रेम तैयार किये गये है जो प्रोग्राम में उपलब्ध कराये जायेगे | संपादक मनोहर लाल मूंदड़ा ने बताया की आज सम्राट अशोक के पोस्टर विमोचन में संस्थान अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा, महासचिव जयकिशन चौबे, संदीप करनपुरीया, मनोज बामु, श्रीमती सोनू सेन, रिज़वान शैख़, मनोहर लाल मूंदडा, नवनीत गुप्ता उपस्थित थे