नटवरानंदी वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक संत रामप्रकाश महाराज, बड़ा रामद्वारा बांसवाड़ा ने हनुमानजन्मोत्सव और स्वयं के जन्मदिन पर मदारेश्वर रोड स्थित जिला गौ शाला में गौ पूजन और गौ ग्रास करवाया साथ ही इस पुनीत दिन पर सभी अनुयायी के साथ सहजन और महागुणी के पौध का रोपण कर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया । महाराज जी ने गौ शाला में बिराजमान हनुमान जी की पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया । गौ सेवा को प्राथमिक और जरूरी कर्तव्य बताते हुए उन्होंने कहा की हमे अपने हर अवसर पर गौ माता को आगे रखकर चलना चाहिए । गौ शाला की तरफ़ से अध्यक्ष भुवन जी पंड्या ने महाराज जी को शाल व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। फाउंडेशन द्वारा महाराज को जन्मदिन पर एक पौधा भेंट किया गया । कार्यक्रम में गौशाला
कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, सह सचिव रामलाल जी, प्रबंधक दीपक ढींगरा, सहायक प्रबंधक शारदा परमार, सत्यनारायण सुवालका फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र त्रिवेदी,त्रिभुवन व्यास,मनोज उपाध्याय,कालूराम राठौड़,चंदा सीता डामोर,नयना जैन,राखी कंसारा, आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन अध्यक्ष महेंद्र त्रिवेदी ने किया, संस्थापक सौरभ रावल ने सभी का आभार व्यक्त किया।