उदयपुर | राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शनिवार को वे सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राजपरिवार के युवा सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट कर सांत्वना प्रकट की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। शोकसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हनुमंत सिंह बोहेड़ा, महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, फतेह सिंह राठौड़, अरुण टांक, दीपेश हेमनानी, ललित गुर्जर, राधे गुर्जर, अमित जोशी, दिनेश चौधरी, दीपेश कुमावत भी उपस्थित थे ।