उदयपुर। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल बदनोर की हवेली द्वारा श्री मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर में 26वां 56 भोग महोत्सव मनाया जा रहा है।
शुक्रवार को छप्पन भोग महोत्सव के तहत सुबह से अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। श्री मंशापूर्ण हनुमान को विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया।
1111 मीटर की पाग धरायेंगे हनुमान जी को
मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया की महोत्सव के तहत शनिवार सुबह 10:00 बजे 1111 मीटर की पगड़ी के साथ भव्य पाग महोत्सव व कलश यात्रा होगी, जिसमें भगवान श्री राम, हनुमान की भव्य झांकिया और अखाड़ा प्रदर्शन भी होगा । यात्रा हनुमान मंदिर से मीठाराम जी मन्दिर होते हुए भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर से होते हुए मंशापूर्ण मंदिर पहुंचेगी। 1111 मीटर की यह विशेष पाग मंशापूर्ण हनुमान जी को धराई जाएगी। इसके साथ ही हनुमान जी को छप्पन भोग प्रसाद भी धराया जाएगा ।
श्रीजी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाआरती में होंगे शामिल
मित्र मण्डल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह 6 : 30 बजे महा रुद्राभिषेक, 7 : 30 बजे हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक भी गाजे बाजे विधि विधान और शंख ध्वनि के साथ होगा। शाम को मंशापूर्ण हनुमान की भव्य महाआरती में पूर्व राज परिवार के सदस्य श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शामिल होकर मंशापूर्ण हनुमान की आरती करेंगे, महाआरती में हजारों भक्त भी शामिल होंगे।
बाहुबली खुरपे से बन रही महाप्रसादी,झूठा नही छोड़ने की भी अपील
मित्र मंडल प्रवक्ता प्रवीण बैरागी ने बताया की गुलाब बाग रोड स्थित हेमराज राष्ट्रीय व्यायाम शाला में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 35 से 40 हजार भक्त महाप्रसाद जी का लाभ लेंगे। शुक्रवार को महाप्रसादी की तैयारियों में भी मण्डल सदस्यों का खासा जोश देखा गया। अलग - अलग 5 भट्टियों पर महाप्रसादी तैयार की जा रही है, यहां करीब 12 फिट के बाहुबली खुरपे से महाप्रसादी में कुछ सामग्री तैयार हो रही है। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रभु भक्तो की अलग अलग टीमें बनाई गई है, जो यातायात , महाप्रसादी, जल आदि व्यवस्थाओं को सम्भालेंगे। मण्डल पदाधिकारियों द्वारा भक्तो से जूठा नही छोड़ने की अपील की गई है।
भव्य भक्ति भजन संध्या आज
मीडिया प्रभारी सुनील झंवर ने बताया कि छप्पन भोग महोत्सव को लेकर 12 अप्रैल की शाम महाप्रसादी स्थल पर ही भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस भजन संध्या में भजन गायिका संगीता सुथार, श्रेया पालीवाल ईश्वर दास और सुल्तान सिंह राठौड़ अपने भजनों की प्रस्तुति से राम भक्तों को प्रभु भक्ति का आनंद लेने और झूमने पर मजबूर करेंगे।