(mohsina bano)
उदयपुर।
अखिल भारतीय कल्याण आश्रम एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से भेंट कर पेसा एक्ट को जनजातीय क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर चर्चा की। यह प्रतिनिधि मंडल जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर सांसद डॉ. एमएल रावत के नेतृत्व में मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने देशभर में जनजातीय क्षेत्रों में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी और पेसा एक्ट के क्रियान्वयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। इस पर मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि पेसा एक्ट को जल्द से जल्द जनजातीय क्षेत्रों में लागू किया जाए। यह अधिनियम स्थानीय स्वशासन, जल-जंगल-जमीन के अधिकार और शोषण से संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
प्रतिनिधि मंडल पूर्व में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में मिल चुका है। प्रतिनिधि मंडल में कल्याण आश्रम के गिरीश कुबेर, संजय कुलकर्णी, विमल भाई, परिषद के अध्यक्ष टीसी डामोर और संगठन मंत्री जगदीश जी कुलमी शामिल थे।