(mohsina bano)
उदयपुर।
श्री मंशापूर्ण हनुमान जी का 26वां 56 भोग महोत्सव 11 व 12 अप्रैल को बदनोर की हवेली स्थित मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन 12 अप्रैल की शाम को भव्य महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ विशेष रूप से शामिल होंगे।
मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से संरक्षक भूपेश मेहता, अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, गिरीश शर्मा, नवीन धाबाई, जयकुमार पांडे, अभिषेक श्रीमाल, यशवंत, आनंद तंबोली और हुकम सिंह तंवर ने सिटी पैलेस पहुंचकर श्रीजी हुजूर को महाआरती में पधारने का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर मंडल द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरणा ओढ़ाकर श्रीजी हुजूर का सम्मान किया गया। श्रीजी हुजूर ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए महाआरती में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की।