(mohsina bano)
उदयपुर।
केंद्र सरकार द्वारा बजट 2025-26 में गिग श्रमिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा के बाद, उदयपुर जिले में गिग वर्कर्स के ई-श्रम पंजीयन के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 17 अप्रैल तक चलाया जाएगा और इसके निर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिए गए हैं।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त महेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्वीगी, जोमैटो, ई-कोम, जेप्टो, डेल्हीवेरी, मीशो एक्सप्रेस वे आदि जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काम कर रहे गिग वर्कर्स को पंजीकृत किया जाएगा। इसके लिए उनके कार्यस्थलों पर ही कैंप लगाए जाएंगे, जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन करवाया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक खाता विवरण
राठौड़ ने बताया कि यह पंजीयन सरकार की अन्य चयनित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु है और पहले से प्राप्त किसी लाभ में कटौती नहीं होगी।
9 अप्रैल को शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित शिविरों में लगभग 65 गिग वर्कर्स का पंजीयन किया गया। आगामी दिनों में भी कई स्थलों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे।
गिग श्रमिक चाहें तो स्वतः भी ई-श्रम पोर्टल या ई-मित्र/सीएससी केंद्र के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।