(mohsina bano)
उदयपुर।
राज्य सरकार के नवाचार आईटीएमएस (ई-टैक्स ऑफिसर मॉड्यूल) के अंतर्गत मंगलवार को कर भवन सभागार में उदयपुर संभाग के टॉप 50 करदाताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त और राज्य कर अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का नेतृत्व उपायुक्त अनुज भटनागर और सहायक आयुक्त मोहित मुंदड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि आईटीएमएस एक उन्नत एआई आधारित टैक्स प्लेटफॉर्म है, जिसे राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य कर अनुपालन को आसान बनाना और करदाताओं को जीएसटी दायित्वों के बेहतर प्रबंधन में मदद करना है।
आईटीएमएस की विशेषताएं:
यह एक केंद्रीकृत पोर्टल है, जिसमें करदाता अपने सभी रिटर्न, दस्तावेज, नोटिस और आदेश एक ही स्थान पर देख सकते हैं।
यह फाइल किए गए रिटर्न में त्रुटियों को स्वतः पहचानता है और समय रहते सुधार की सुविधा देता है।
रीयल-टाइम ट्रैकिंग के माध्यम से डिमांड नोटिस और असेसमेंट आदेशों पर नजर रखी जा सकती है।
टैक्स विवरण में ब्याज, दंड और प्रोत्साहन का ब्यौरा शामिल होता है, जिससे करदाताओं को अपने दायित्व की स्पष्ट जानकारी मिलती है।
एक एआई-सक्षम चैटबॉट पोर्टल पर उपलब्ध है, जो करदाताओं के सवालों के तुरंत उत्तर देता है और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करता है।
करदाता पोर्टल के माध्यम से शिकायतें या सुझाव भी सीधे अधिकारियों को भेज सकते हैं, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने संभाग के प्रमुख करदाताओं को डिजिटल टैक्स प्रबंधन की नई तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त पहल प्रस्तुत की।