उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप लेकसिटी उदयपुर का शपथग्रहण समारोह आज सोभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित शुभ केशर गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण एवं नवकार महामंत्र से हुआ।
आरम्भ में ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र लोढ़ा ने दिया एवं वर्ष 2023 -25 की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अथिति एवं शपथ प्रदाता मेवाड़ रिजन के चौयरमेन अरुण मांडोत,विशिष्ट अतिथि जे.एस.जी.आई.एफ के अंतरास्ट्रीय उपाध्यक्ष आर सी मेहता,जे.एस.जी.आईएफ के अंतराष्ट्रीय निदेशक अनिल नाहर एवं रिजन चौयरमेन इलेक्ट पारस ढेलावत, रिजन सचिव आशुतोष सिसोदिया एवं ज़ोन कोर्डिनेटर नितिन सेठ थे जिनका ग्रुप पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी ,उपरना एवं प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।
अरुण मांडोत ने वर्ष 2025 -27 की नवगठित टीम के अध्यक्ष अनिल सांखला ,उपाध्यक्ष पंकज पोरवाल, सचिव मनोज सिंघवी,,कोषाध्यक्ष प्रदीप सांखला, सहसचिव कैलाश जैन के कुशल नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संगीता बोहरा ,श्रीमती किरण जैन, श्रीमती नीलिमा सांखला ,महावीर वगेरिया,हितेष पोखरणा, मनीष राटोदिया ,सुशील कावड़िया,मुकेश बोहरा ,संजय जैन,पंकज मांडावत को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अरुण बोर्दिया,हेमंत ओस्तवाल, पारस जैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर अरुण मांडोत ने कहा कि आने वाले दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण रूप से थीम बेस होंगे। फ़ेडरेशन के दो बड़े ऐतिहासिक भव्य राष्ट्रीय कार्यक्रम मेवाड़ रीजन की मेजबानी में होंगे। इसी तरह जे.एस.जी.आई.एफ के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर सी मेहता ने कहा कि मेवाड़ हमेशा भव्य कार्यक्रमों से फेडरेशन में इतिहास बनाता है। जे.एस.जी.आई.एफ के अंतरास्ट्रीय निदेशक अनिल नाहर ने बताया कि बंधुत्व से प्रेम एवं बधुत्व से सेवा के साथ बंधुत्व से व्यापार को भी प्रथमिकता देनी होगी।
नव निर्वाचित ग्रुप अध्यक्ष अनिल सांखला ने कहा कि हमारा ग्रुप सेवा का एक स्थायी सिग्नेचर प्रोजेक्ट लेकर कार्य करेंगे एवं संगठन की थीम बंधुत्व से प्रेम,सेवा सहयोग,व्यापार आधारित कार्यक्रम वर्ष भर किए जाएंगे।
कार्यक्रम में रीजन उपाध्यक्ष हिमांशु मेहता,जीतेन्द्र हरकावत,कोषाध्यक्ष श्याम सिसोदिया ,पीआरओ शुभम गाँधी पूर्व उपाध्यक्ष आर एल जोधावत एवं रीजन के विभिन्न ग्रुप के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन द्वारा किया गया एवं धन्यवाद की रस्म ग्रुप सचिव मनोज सिंघवी ने दिया। समारोह स्वरुचि भोज के साथ सम्पन्न हुआ।