उदयपुर। शहर एवं देश की संगीत की प्रतिभाओं को तराशनें एवं तराश कर उन्हें प्रशिक्षित करनें हेतु बहुप्रतिक्षित सृजन द स्पार्क उदयपुर की ओर बनायें जाने वाले सृजन कला एवं संगीत अकादमी का शिलान्यास समारोह रविवार को अम्बेरी-देबारी मार्ग स्थित भूमि पर आयोजित किया जायेगा।
सृजन द स्पार्क के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सेलो ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक प्रदीप राठौड़, विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध कवि लेखक एवं अभिनेता शैलेश लोढ़ा,जिला कलेक्टर नमित मेहता, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा,सृजन द स्पार्क के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आईपीएस प्रसन्न खमेसरा होंगे।
<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/512472A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
निवर्तमान अध्यक्ष राजेश खमेसरा एवं वर्तमान सचिव राजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि प्रस्तुतियाँ सृजन द स्पार्क की ओर से सोमवार संाय सवा छः बजे डीपीएस स्कूल के ऑडिटोरियम में बॉलीवुड गायिका और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार किरण सचदेव का लाइव संगीत का आयोजन होगा। जिसमें कार्ड से प्रवेश होगा।