GMCH STORIES

जिला कलक्टर रहे कुराबड़ दौरे पर

( Read 1157 Times)

03 Apr 25
Share |
Print This Page
जिला कलक्टर रहे कुराबड़ दौरे पर

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देष पर अवैध खनन पर अंकुष को लेकर प्रारंभ किए गए विषेष अभियान को लेकर उदयपुर जिला प्रषासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को जिले के कुराबड़ क्षेत्र का दौरा कर खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। साथ ही अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनषील स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूर्ण तया अंकुष लगाने व प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को कुराबड़ एवं जगत दौरे पर रहे। उन्होंने डांगियांे की भागल एवं जगत, वसु क्षेत्र में खनन कार्यों का भी निरीक्षण किया। खनन पट्टाधारकों से संवाद कर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विषेष अभियान की जानकारी देते हुए नियमानुसार ही खनन एवं परिवहन कार्य करने, अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रषासन और पुलिस को देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों ने आवष्यकतानुसार नाके लगाने, लगातार गष्त करने, अवैध खनन एवं परिवहन के संभावित स्थलों और मार्गों पर विषेष चौकसी बरतने की हिदायत दी।

तहसील कार्यालय का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने कुराबड़ तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार बृजेन्द्र सिंह से क्षेत्र एवं कार्यालयी कामकाज की जानकारी ली। साथ को कार्यालय में फाइलें आदि सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर मेहता ने कुराबड तहसील कार्यालय के पुराने भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने को कहा।

उदयसागर पाल पर साफ सफाई के दिए निर्देश
जिला कलक्टर मेहता ने कुराबड़ मार्ग पर जाते समय उदयसागर झील की पाल का भी अवलोकन किया। उन्होंने पाल पर साफ-सफाई रखने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान कुराबड़ तहसीलदार बृजेन्द्र सिंह, बीडीओ वीरेंद्र व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like