राज्य सरकार के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के अनुसार डेढ़ सौ करोड़ रूपया गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु रखा गया है। इसमें नए ट्यूबवेल हैंडपंप खोदने का प्रावधान है।
मेरा निवेदन है कि ये हैंडपंप और ऐसे स्थान पर खोदे जाए जिनके आसपास के मकानो की छत का वर्षा जल रिचार्ज सिस्टम से वर्षा काल में इन हैंड पंप और ट्यूबवेल को रिचार्ज कर सके। अर्थात गर्मी में यह जल देवे और बरसात में वर्षा जल से रिचार्ज हो जावे। अर्थात खोदते समय ही इन पर रिचार्ज सिस्टम लग जावे तो यह हैंडपंप और ट्यूबवेल कभी बेकार नहीं होंगे और सरकार का करोड़ों रुपया व्यर्थ नहीं जाएगा तथा वर्षा जल भी व्यर्थ नहीं बह जाएगा।
Doctor PC Jain MBBS
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वाटर हीरो से सम्मानित 2020