उदयपुर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों में वर्ष 2025-26 के लिए चयन स्पर्धा 7 अप्रैल से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगी।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेष पालीवाल ने बताया कि बालिका फुटबाल अकादमी कोटा, बालक फुटबाल अकादमी जोधपुर, बालक कुष्ती अकादमी भरतपुर, बालक साईक्लिंग अकादमी बीकानेर के लिए चयन स्पर्धा 7 एवं 8 अप्रैल को, बालक एथलेटिक अकादमी गंगानगर, बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर, बालक एथलेटिक्स अकादमी (प्रस्तावित) अजमेर, पैरा खेल अकादमी, एथलेटिक्स व पावरलिफिटंग, (बालक वर्ग) जयपुर के लिए 9 एवं 10 अप्रैल, बालिका वॉलीबाल अकादमी जयपुर, बालक वालीबॉल अकादमी झुंझनूं, बालिका तीरन्दाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरन्दाजी अकादमी उदयपुर, बालक तीरन्दाजी अकादमी डूंगरपुर के लिए 15 एवं 16 अप्रैल, बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कब्बड्डी अकादमी करौली, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चुरू के लिए 17 एवं 18 अप्रैल तक चयन स्पर्धा होगी।
इसी प्रकार बालक हैण्डबाल अकादमी जैसलमेर, बालिका हैण्डबाल अकादमी जयपुर, बालक बास्केटबाल अकादमी जैसलमेर, बालक बास्केटबाल अकादमी (सिनियर वर्ग) जैसलमेर, बालिका बास्केटबाल अकादमी जयपुर के लिए 20 व 21 अप्रैल को चयन स्पर्धा होगी।
डा.ॅ पालीवाल ने बताया कि चयन स्पर्धा में खिलाडियों की आयु सीमा बालक वर्ग में 12 से 16 वर्ष एवं बालिका वर्ग में 13 से 17 वर्ष निर्धारित है। पूर्व में आवासित खिलाडियांे के लिए अधिकतम आयु बालक एवं बालिका वर्ग में 20 वर्ष एवं आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। खिलाडी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों को यात्रा, आवास व भोजन व्यवस्था इत्यादि का व्यय स्वयं के स्तर पर वहन करना होगा। खिलाडी स्वय की जिम्मेदारी पर चयन स्पर्धा में सम्मिलित होंगे। खिलाडियो द्वारा अपने मूल दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो, मेडिकल प्रमाणपत्र साथ लाना आवश्यक होगा। चयन स्पर्धा के दौरान खेल किट में उपस्थित होना अनिवार्य है। चयन स्पर्धा आयोजन के दौरान खिलाडी के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर सम्बन्धित खिलाडी की स्वयं/अभिभावक की जिम्मेदारी होगी एवं परिषद की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। सीनियर बालक बास्केटबॉल अकादमी के लिए नेशनल मेडलिस्ट खिलाडियांे को ही रखा जाएगा। इसमें एस.जी.एफ.आई. मेडलिस्ट, विद्यालय जॉनल मेडलिस्ट, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का मेडलिस्ट, ओपन नेशनल मेडलिस्ट सम्मिलित है। साथ ही अकादमियांे में अविवाहित बालक/बालिकाओ को ही प्रवेश दिया जाएगा। खेल अकादमियों में अन्तिम रूप से चयनित खिलाडियों को आवासित होने पर आवास, भोजन, शिक्षा ( निजी एवं सरकारी विद्यालय) एवं सीमित चिकित्सा व्यय आदि की सुविधा नियमानुसार क्रीडा परिषद द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। चयन स्पर्धा का फॉर्म तथा अधिक जानकारी क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।