GMCH STORIES

नाथद्वारा समाज सोसायटी का होली मिलन समारोह

( Read 1246 Times)

01 Apr 25
Share |
Print This Page
नाथद्वारा समाज सोसायटी का होली मिलन समारोह


उदयपुर। नाथद्वारा समाज सोसायटी संस्थान का होली स्नेहमिलन समारोह बेदला स्थित धाकड़ गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता शंकरलाल मालवीय ने की।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में वरिष्ठ सांस्कृतिक मंत्री ध्रुवप्रकाश धाकड़ ने बच्चों तथा पुरुषों, महिलाओं को अलग अलग रूप से पारंपरिक गानों की मधुर धुन पर नाचने को मजबूर कर दिया ,तथा सभी को श्रेष्ठ पारितोषिक से नवाजा गया। नए जुड़े मेंबर्स का संस्थान की ओर से स्वागत,अभिनंदन किया गया।
संस्थान की ओर से इस बार एक विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अनुष्का झोटा तथा डॉ धु्रव वार्णावत की ओर से निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गई, जिसमें उपस्थित महिलाओं एवं वृद्ध जनों ने अपने दांतों की सेवाएं ली तथा दोनों डॉक्टर्स ने अपनी विशेष जानकारी दांतों की सुरक्षा तथा सहज चिकित्सा की जानकारी साझा की। संस्थान की इस सेवा से सभी को विशेष लाभ मिला।
वर्षों से पर्यावरण, तकनीकी शिक्षा ,मानव  सेवा ,समाज सेवा तथा निःशुल्क श्रेष्ठ वस्त्रों के वितरण,दवाओं के वितरण के लिए संस्थान द्वारा ध्रुवप्रकाश धाकड़ को विशेष अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया ,इसी क्रम में संस्थान की नींव की ईंट कहे जाने वाले तथा समाज सेवा में अग्रणी, पीड़ित मानव सेवा में समर्पित , तेरापंथ धर्म संघ में समर्पित ,शिक्षा जगत में सहयोगी एवं चिकित्सा शिविर आयोजित करने वाले एवं भामाशाह गणेश डागलिया को भी आपकी उपरोक्त विशिष्ट सेवाओं के लिए संस्थान द्वारा विशेष अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । संस्थान के लिए सजग एवं समर्पित सेवाओं में हमेशा अग्रणी रहने वाली श्रीमती सपना गुर्जर को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में सुगम खेलों में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा स्नेह भोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष चतर लाल सोमानी,गिरधारी लाल कुमावत , पूर्व सचिव सुभाष महात्मा, कोषाध्यक्ष डालचंद डागलिया ,नंदलाल कुमावत, डॉ .गायत्री स्वर्णकार, डॉ . बी. एल .कुमार, जाने माने चित्रकार दिनेश कोठारी आदि कई संस्थान की जानी मानी हस्तियां उपस्थित रही। अंत में सचिव महेश भारती ने सभी का आभार जताया। संचालन महेश भारती ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like