उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, उदयपुर जिले के तत्वावधान में निःशक्तजन दिव्यांग स्काउट का तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर मंडल शिविर केंद्र, उदयनिवास में आयोजित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अभिलाषा स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शमा परवीन ने विशेष बालकों को स्काउटिंग से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय गतिविधियों व जंबूरी में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
दिव्यांग स्काउटिंग का महत्व
अध्यक्ष मनमोहन स्वर्णकार ने कहा कि राजस्थान सरकार और स्काउट गाइड संगठन ने विशेष बालकों को स्काउटिंग से जोड़कर अनुशासन और आदर्श जीवनशैली विकसित करने का कार्य किया है।
शिविर में शामिल गतिविधियाँ
सी.ओ. स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि अभिलाषा विशेष विद्यालय, उदयपुर के 30 निःशक्त एवं दिव्यांग स्काउट इस शिविर में शामिल हुए। उन्हें स्काउटिंग के नियम, सिद्धांत, प्रतिज्ञा, इतिहास, प्राथमिक सहायता, गांठें बांधने, दिशा ज्ञान, हाइकिंग, टेंट पिचिंग, खोज के चिन्ह, आग जलाने, बिना बर्तन के कुकिंग और आतिथ्य सत्कार का प्रशिक्षण दिया गया।
इस शिविर ने दिव्यांग बच्चों में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में अहम भूमिका निभाई।