उदयपुर। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में 30 मार्च को भव्य आयोजन होंगे। इसी क्रम में उदयपुर जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र की कला दीर्घा में रविवार को दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा।
जिला कलेक्टर करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
राजस्थान की कला, संस्कृति, ऐतिहासिक वैभव और शौर्य को दर्शाने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर नमित मेहता करेंगे।
फोटोग्राफर्स के बेहतरीन चित्र होंगे प्रदर्शित
सूचना केन्द्र के उप निदेशक गौरीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में उदयपुर के फोटोग्राफी विशेषज्ञ सेवानिवृत्त आरएएस दिनेश कोठारी, प्रवीण कुमावत, भरत कंसारा, पंकज शर्मा, उमेश मेनारिया, लक्ष्मण पारंगी, कनिष्का मेहता सहित अनुभवी व उभरते फोटोग्राफर्स के चित्र शामिल किए गए हैं।
प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रहेगी विशेष
प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्धजन एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।