GMCH STORIES

राजस्थान दिवस पर उत्साहपूर्वक मैराथन का आयोजन संपन्न

( Read 1870 Times)

30 Mar 25
Share |
Print This Page

राजस्थान दिवस पर उत्साहपूर्वक मैराथन का आयोजन संपन्न

(mohsina bano)

उदयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर फतहसागर के काला किवाड़ से देवाली छोर स्थित टाया रिसोर्ट तक मैराथन का आयोजन हुआ।

संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) पुनीत शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया, जिसमें लगभग 600 धावकों ने भाग लिया। विजेताओं को मोमेंटो एवं उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। इसमें पहेर यूनिवर्सिटी, सेंट एंथोनी स्कूल, जनजाति बालक-बालिका छात्रावास एवं राजकीय विद्यालय देवाली के धावकों ने भी भाग लिया।

राजस्थान दिवस के अवसर पर पुनीत शर्मा ने धावकों को शपथ दिलाई। अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा एवं अतिथियों का अभिनंदन किया गया। मुख्य परियोजना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने धावकों को संबोधित किया।

इस आयोजन में उदयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जिला प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था राधेश्याम सुथार ने संभाली। कार्यक्रम में परिषद के शकील हुसैन, प्रशिक्षक कनिष्का चौहान, श्रीमती सुनीता भंडारी, सोहिल मेहता, अजीत कुमार जैन, शूरवीर सिंह डोडिया, रीना पुरोहित, प्रवीण सिंह, अरविंद कुमार, उषा आचरज, अदिति रांकावत, नेहा कोदली, नंदिनी गुर्जर, भावना राठौड़, धापू लोहार, आकांक्षा कानावत, शालिनी नरूका, तनिष्क पटवा, खेमराज गमेती, शाहरुख खान, चाहत जैन, लाडूराम, भृंगराज सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवीलाल गर्ग ने किया तथा आभार नरपत सिंह चुंडावत ने व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like