उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र-उदयपुर द्वारा आयोजित दो दिनी थिएटर फोटोग्राफी प्रदर्शनी और कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ।
केंद्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि कार्यशाला में दूसरे दिन सुबह समस्या समाधान सत्र में सभी प्रतिभागियों के रंगमंचीय छाया चित्रांकन विधा से जुड़े तकनीकी सवालों के जवाब विषय विशेषज्ञ राकेश शर्मा ’राजदीप’ ने दिए। वहीं, दोपहर बाद के प्रेक्टिकल सेशन में प्रतिभागियों को बंजारा मंच पर डे लाइट में गुजरात के छोटा उदयपुर जिले से आए राठवा नृत्य समूह के स्पेशल डांस शो को कैप्चर करने का मौका दिया गया।
समापन पूर्व संभागियों ने कार्यशाला के अपने अनुभव साझा करते केंद्र से अनुरोध किया कि संभव हो तो प्रतिमाह अन्य विधाओं से जुड़ी ऐसी वर्कशॉप शहरवासियों के लिए आयोजित हो सके तो बेहतर रहेगा।
बाद में दोनों दिनों वर्कशॉप के दौरान क्लिक किए छायाचित्रों में से चयनित श्रेष्ठ तीन प्रतिभागी-पंकज शर्मा, अमित श्रीमाली और सत्येन्द्र धाभाई के अलावा यशस्वी श्रीवास्तव, गौतम भटनागर और रेणुका मुखिया को मेंटॉर राजदीप की ओर से केंद्र उप निदेशक पवन अमरावत, सी एल सालवी, सिद्धान्त भटनागर सहित अंबामाता थाना एएसआई आसिफ अली ने पुरस्कृत किया। साथ ही, केंद्र की ओर से सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी दिए गए।