उदयपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं एडीजे उदयपुर क्रम 2 श्रीमती दमयंती पुरोहित, एडीजे व प्राधिकरण सचिव श्री कुलदीप शर्मा ने विजीटर्स बोर्ड के साथ शुक्रवार को उदयपुर केंद्रीय कारागृह एवं महिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी वार सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, रोजगार विभाग के उप निदेशक मुकेश गुर्जर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर वर्मा, पीडब्ल्यूडी के आर.के. मूंदडा, सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ललित दक उपस्थित रहे।
प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि केंद्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल के निरीक्षण के दौरान बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील एवं पेरोल, चिकित्सा, भोजन, परिजनों से मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली गई। केन्द्रीय कारागृह एवं महिला जेल में बंदीजन के साथ जातिगत आधार पर भेदभाव तो नहीं किया जाता इसकी विशेष रूप से विजीटर्स बोर्ड द्वारा जांच की गई। निरीक्षण के समय इंचार्ज श्री मोहन एवं कारागृह के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।