उदयपुर। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी०आर०सी०), जयपुर व एनडीएफडीसी और डीईपीडब्ल्यूडी के सहयोग से दिव्य कला मेला नगर निगम टाउन हॉल ग्राउंड, उदयपुर के अन्तर्गत स्वलीनताग्रस्त बच्चों का आकलन, निदान तथा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय सी.आर.ई. कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एसबी नागर, डीन, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी इवनिंग कॉलेज, जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ ने एएसडी की तंत्रिका संबंधी स्थितियो की जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर सीआरसी जयपुर को बधाई दी | श्री नवीन कुमार, सहायक प्रोफेसर, विशेष शिक्षा विभाग, माधव विश्वविद्यालय, पिंडवाड़ा, राजस्थान द्वारा स्वलीनताग्रस्त बच्चों की विकासात्मक स्थितियाँ के बारे में बताया| श्री ए जयचंद्र, सहायक प्रोफेसर, वाक् और श्रवण, सीआरसी जयपुर के, द्वारा स्वलीनता ग्रस्त बच्चों में भाषा विकास की जानकारी दी | कार्यक्रम के समापन समारोह के अंत में माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी इवनिंग कॉलेज के डीन डॉ.एसबी नागर को सम्मानित किया।
सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिए गए | कार्यक्रम की सफलता पर श्रीमान नीरज मधुकर जी मुख्य प्रबंधक सीआरसी जयपुर, द्वारा प्रसन्ना व्यक्ति की गई | श्री कुलदीप सिंह कार्यक्रम समन्वक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया |