उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप के तहत रात्रिकालीन मैच में होटल ट्राइडेंट ने दी लीला पैलेस होटल को 7 विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में रॉयल एपीएल ने उदयपुर इवेंट अलायंस को 5 विकेट से
और रेडिसन ब्लू ने पैरेलल होटल को 103 रन से हराकर अपने मैच जीते।
वुडन स्ट्रीट द्वारा आयोजित मेवाड़ टूरिज़्म कप के तहत फील्ड क्लब मैदान पर हो रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी होटल दी लीला पैलेस टीम निर्धारित ओवरों में 164 रन बना सकी। दी लीला पैलेस होटल की ओर से विक्रम ने 38 रनों का योगदान दिया होटल ट्राइडेंट की ओर से अर्पित ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में होटल ट्राइडेंट की टीम ने 19.3 ओवर में 165 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। होटल ट्राइडेंट की ओर से हरीश ने अर्धशतक लगाते हुए 56 रन और कप्तान रितेश पालीवाल ने 38 रनों का योगदान दिया। होटल दी लीला पैलेस की ओर से विक्रम ने दो विकेट प्राप्त किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए होटल ट्राइडेंट के हरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए रॉयल ए पी एल टीम ने उदयपुर इवेंट एलाइंस टीम को निर्धारित 20 ओवर में 141 रन की बनाने दिए। उदयपुर इवेंट एलायंस की ओर से जॉय सुहालका ने 46 रनों का योगदान दिया। रॉयल ए पी एल की ओर से गौरव काबरा, मनीष जैन और राज ने दो दो दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में रॉयल ए पी एल ने निर्धारित लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। रॉयल ए पी एल की ओर से नितिन राठी ने 70 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए रॉयल ए पी एल के नितिन राठी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में होटल रेडिसन ब्लू ने पैरेलल होटल को 103 रनों से हराया। रेडिसन ब्लू होटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 175 रनों का स्कोर बनाया। होटल रेडिसन ब्लू के दीपक डांगी ने आक्रामक अर्धशतक लगाते हुए 36 बॉल पर 74 रन बनाएं सुमेश ने 44 रनों का योगदान दिया। पैरेलल होटल की ओर से संदीप शर्मा ने चार विकेट हासिल किया। जवाब में पैरेलल होटल की टीम मात्र 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तरुण मेनारिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने तीन विकेट तथा दीपक डांगी ने दो विकेट प्राप्त किया। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर दीपक दांगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।