उदयपुर। ग्रीन पीपल समिति की बैठक सोसायटी अध्यक्ष व सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यासीन पठान, सुहेल मजबूर, एस.एन.दवे , पीएस चुंडावत, डॉ ललित जोशी, अरुण सोनी, डॉ सतीश शर्मा ने भाग लिया। विशेष आमंत्रित के रूप में पवन त्रिवेदी उपस्थित रहे । बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 31 मार्च , एवं 4 अप्रैल को फ्रांस से उदयपुर भ्रमण पर आ रहे 23-23 सदस्यों के दो दलों का समिति द्वारा स्वागत कर स्थानीय रीति रिवाजों से अवगत कराया जाएगा। यह दोनों दल ग्रीन पीपल समिति के कार्यकलापों को जानने और समझने हेतु समिति के संपर्क में हैं । इन दोनों फ्रांसीसी दलों में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लोग हैं जो ग्रीन पीपल समिति के सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनों के क्रियाकलापों को जानेंगे एवं अपने विचार एक दूसरे से साझा करेंगे। सदस्यों ने फ्रांसीसी दल के साथ बैठक आयोजन करने व कराए गए कार्यों के प्रेजेंटेशन एवं विचारों के आदान-प्रदान की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही समिति का त्रैमासिक न्यूज लेटर प्रारंभ किया जाये तथा इसका प्रथम अंक महा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किया जाकर अन्य प्रकाशनों को आगे बढ़ाया जाए । सदस्यों ने सी एस आर के कार्यों को चिन्हित कर समिति की गतिविधियों में विविधता लाने का निर्णय लिया । महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के नवानिया स्थित फार्म एवं मोरवनिया पुलिस प्रशिक्षण केंद्र हेतु बनाए गए वृक्षारोपण प्लान पर चर्चा हुई । यह भी निर्णय लिया गया कि अभी तक मनाये जा रहे वार्षिक उत्सवों के अतिरिक्त प्रत्येक माह के लिए 12 और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का चयन कर समिति द्वारा विभिन्न स्तरों पर इन्हें भी विधिवत मनाया जाएगा । इस हेतु एक वार्षिक कैलेंडर बनाए जाना प्रस्तावित किया गया ताकि वन एवं वन्य जीव , प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को गति प्रदान की जा सके । बैठक के अंत में सचिव डॉ सतीश शर्मा ने आभार व्यक्त किया एवं बैठक संपन्न हुई।