उदयपुर। श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव कृपा संस्था की ओर से 30 मार्च को पेसिफिक हॉस्पीटल रोड़ प्रतापपुरा में आयोजित की जायेगी।
राकेश धनावत ने बताया कि इस संध्या में महावीर बोहरा,वैभव सोनी,हितेष वैष्णव,एवं शैलेष लोढ़ा नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व नाकोड़ा़ एवं पार्श्व भैरव की नयनाभिराम आंगी की जायेगी। आयोजन में महाप्रसादी प्रातः 11 बजे से सूर्यास्त तक आयोजित की जायेगी। संाय 5 बजे से भजन संध्या प्रारम्भ होगी, जो प्रभु ईच्छा तक जारी रहेगी।