अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य पवन खेड़ा के उदयपुर आगमन पर मंगलवार को उदियापोल चौराहे पर दोपहर 01:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका तिरंगी पगड़ी, उपरना एवं सूत की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सय्यद मुजफ्फर हुसैन, दीपेश कुमावत, चार्टर्ड अकाउंटेंट नेहरू मीणा, करमचंद एवं सरदार गुरमुख सिंह उपस्थित रहे।
पंकज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि पवन खेड़ा अपराह्न 02:00 बजे उदियापोल से सड़क मार्ग द्वारा अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे कांग्रेस अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेंगे और रात्रि विश्राम अहमदाबाद में करेंगे।