(mohsina bano)
उदयपुर। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया 26 मार्च को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 26 मार्च को दोपहर 2.30 बजे विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा सिटी पैलेस, उदयपुर जाएंगे।
श्री सिंधिया अपराह्न 3.45 बजे सिटी पैलेस से प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।